राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सैनवाला में रेसिपी प्रतियोगिता व IYCF परामर्श सत्र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बाल विकास परियोजना नाहन के अंतर्गत आज सैनवाला में राष्ट्रीय पोषण माह (POSHAN Maah) के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में विकलांग महिला एवं पुरुष छात्रों के लिए IYCF (Infant and Young Child Feeding) परामर्श सत्र तथा पौष्टिक पूरक खाद्य पदार्थों से संबंधित रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधानसंदीपक तोमर ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में CMO सिरमौर , सहयोगी B.M.O नाहन उपस्थित रहे। साथ ही पर्येवेक्षक (Supervisor) सरिता राणा, CHO मोनिका, और वृत सैनवाला की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

रेसिपी प्रतियोगिता

रेसिपी प्रतियोगिता के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभागियों ने स्थानीय सामग्री से पौष्टिक व्यंजन तैयार किए और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए संतुलित आहार स्वास्थ्य व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधान संदीपक तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और लोगों से संतुलित आहार एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।