सोलन: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को राजकीय महाविद्यालय सोलन में पत्रकारिता और जनसंपर्क (PR) के भविष्य पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। “कैरियर प्रोस्पेक्टस इन पब्लिक रिलेशन” विषय पर हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों और मीडिया विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। वक्ताओं का एकमत था कि आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क का क्षेत्र तेजी से विस्तार कर रहा है और इसमें युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) शिमला चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सेमिनार में छात्रों को इंडस्ट्री की वास्तविक कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और PRSI के चेयरमैन डॉ. रणवीर वर्मा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी (IIAS) के PRO डॉ. अखिलेश पाठक, वाइस चेयरमैन, वाइस चेयरमैन PRSI शिमला चैप्टर डॉ. बी.एस. पवार, चेतन त्रिपाठी (रिसर्च स्कॉलर), सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक बी.डी. शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक यदवेंद्र चौहान, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी अशोक शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार यशपाल कपूर सहित कई अनुभवी वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।
विशेषज्ञों ने छात्रों को पत्रकारिता और PR के बदलते स्वरूप के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि कैसे डिजिटल मीडिया, कंटेंट मैनेजमेंट और क्राइसिस कम्युनिकेशन (संकट के समय संवाद) आज के दौर में किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने छात्रों को सरकारी सूचना तंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों को समझने का मौका मिलता है। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में इतने वरिष्ठ विशेषज्ञों का कॉलेज में एक साथ जुटना एक ऐतिहासिक अवसर है। यह मार्गदर्शन छात्रों के करियर निर्माण में बहुत उपयोगी साबित होगा।