नाहन : जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रेणुका की टीम ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक कार से चरस बरामद की है। कार (HP71A-2840) चला रहे व्यक्ति की पहचान रविन्द्र ठाकुर (पुत्र अमर सिंह), निवासी गांव व डाकघर पनार, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, आयु 36 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से एक कागज में बत्तियों के रूप में छिपाई गई 26.70 ग्राम चरस बरामद की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस चरस को कहां से लाया और किन लोगों से उसका संपर्क था।

पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के मुख्य गिरोह तक पहुंचने के लिए गहनता से छानबीन की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
गौरतलब है कि इस वर्ष जिला सिरमौर में अब तक चरस, अफीम, चूरा-पोस्त, गांजा, स्मैक, हेरोइन, नशे की गोलियां, शीशियां, ट्रामाडोल कैप्सूल और पाउडर सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। इस अभियान को और तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए, पुलिस विभाग ने खुले व गुप्त रूप से भारी संख्या में जवानों को तैनात किया है।
पुलिस का यह सख्त रवैया नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।