नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने जलाल नदी के पास खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने और स्टंट करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पिछले कल तपेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर कोलर, तहसील पांवटा साहिब, अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान वह सड़क पर स्टंट भी कर रहा था। यह घटना जलाल नदी के पास घटित हुई।

इस संबंध में राजेंद्र निवासी तिरमाली, डाकघर ददाहू, जिला सिरमौर के बयान पर पुलिस थाना रेणुका जी में आरोपी तपेंद्र सिंह के विरुद्ध लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि वाहन को हमेशा सभ्य और सुरक्षित ढंग से चलाएं ताकि अपनी और अन्य लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।