रोज़ 6 घंटे पैदल यात्रा, टॉप 10 में स्थान: पर्वतीय संघर्षों से प्रदेश की बुलंदियों तक बबली की मिसाल

मंडी : तहसील निहरी की ग्राम पंचायत जरल के दूरदराज गांव मांगन की बेटी बबली ने हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा की परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे निहरी क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरल की छात्रा बबली ने 500 में से 472 अंक हासिल किए हैं।

बबली एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता एक किसान हैं और माता गृहिणी। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी बबली की यह उपलब्धि प्रेरणादायक है। बबली प्रतिदिन अपने गांव से स्कूल तक दो घंटे पैदल यात्रा करती है, क्योंकि उनका गांव आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। आज़ादी के 77 साल बाद भी इस गांव के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार से पांच घंटे की कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है।

बबली का दैनिक जीवन अनुशासन और संघर्ष का प्रतीक है। वह सुबह पांच बजे उठकर अपनी माता के साथ घर के कामों में हाथ बंटाती है, साथ ही पढ़ाई भी करती है। सात बजे स्कूल के लिए रवाना होकर सर्दियों में दस बजे तक विद्यालय पहुंचती है। शाम चार बजे छुट्टी के बाद अंधेरे में सात बजे तक घर लौटती है और फिर स्कूल व घर के कार्यों में लग जाती है। ऐसे कठिन हालात में भी बबली ने प्रदेश में शीर्ष दस में स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

बबली के पिता ने बताया कि वे अधिक पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए पढ़ाई में बेटी की मदद नहीं कर सके, लेकिन विद्यालय के शिक्षक ही उसके सच्चे मार्गदर्शक बने। बबली ने बताया कि वह भविष्य में वकील बनना चाहती है और उसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

विद्यालय परिवार ने बबली की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। वहीं, साथ लगती बंदली पंचायत के प्रधान प्रवीन ठाकुर ने भी बबली को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि निहरी क्षेत्र के युवा दिन-प्रतिदिन प्रदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा।

बबली की यह सफलता जहां पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, वहीं यह उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है जो विषम परिस्थितियों में भी सपनों को साकार करने की चाह रखते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।