रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स की पहल से मायना स्कूल में खिली मुस्कान, बच्चों को मिले गर्म कपड़े

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स क्लब ने सामाजिक सेवा की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज 2 दिसंबर 2025 को मायना स्कूल में बच्चों को सर्दियों के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए। ठंड के दिनों की शुरुआत के बीच इस पहल से बच्चों के चेहरे खिल उठे और अभिभावकों ने भी क्लब के इस कदम की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की सेंट्रल हेड टीचर अनुराधा मोहिल तथा रविकांत शर्मा ने पूरे आयोजन में सहयोग दिया और रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को न केवल मौसम से सुरक्षा देते हैं बल्कि उनमें सामाजिक सद्भाव और सहायता की भावना भी जगाते हैं।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में क्लब के प्रधान अमित अत्री, सेक्रेटरी कुलदीप सिंह, तथा सदस्य अमित धारी, विकास रतन और ओमवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। क्लब की ओर से बताया गया कि आगे भी जरूरतमंद विद्यार्थियों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐसी जनसेवा गतिविधियां जारी रहेंगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।