रोटरी क्लब हिल्स सिरमौर व एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: रोटरी क्लब हिल्स सिरमौर व एचडीएफसी बैंक शाखा नाहन द्वारा शुक्रवार को निर्मल हैल्थ सर्विसिज नाहन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग दस लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर के बारे जानकारी देते हुए रोटरी क्लब हिल्स सिरमौर के अध्यक्ष एसएस राठी ने बताया कि रक्तदान शिविर में शहर के लगभग दस लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंेने कहा कि क्लब द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें जरूरमंद लोगों को लाभ पहंुचाने के लिए यह शिविर लाभकारी सिद्व होते है। क्षेत्रीय अस्तपाल की तरफ से इस अवसर पर मौजूद डा. अनुपम चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान के बारे में लोगों को गलत भ्रांति है कि इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडता हैं जबकि यह बिल्कुल गलत है।

वास्तविक तौर पर रक्तदान एक महान दान तो है ही साथ ही स्वास्थ्य के लिए यह बहुत उपयोगी है, इसलिए समय-समय पर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इसा मौके पर एड्स कंट्रोल सोसायटी की सदस्य ने बताया कि रक्तदान शिविर में आने वाले लोगों को जिला एड्स नियंत्रक सोसायटी की तरफ से एड्स संबंधित जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला में एक दिसंबर से एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया है जो आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा। जिला एड्स नियंत्रक सोसायटी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक एड्स संबंधित जानकारी पहंुचा रही है। इस मौके पर निर्मल हैल्थ सर्विसिज निदेशक डा. एसके सबलोक, डा. अनिल गुप्ता, डा. सीएल शर्मा, अंजू अग्रवाल, हरदीप जस्सल प्रबंधक एचडीएफसी समेत निर्मल हैल्थ सर्विसिज, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।