रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान से हारा बांगलादेश, अंतिम बाल पर हैदर ने लगाया विजयी छक्का

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा:  पाकिस्तानी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे तौफिक उमर की शानदार 84 (84 ) रनों की आलराउंड पारी व रिजवान हैदर के आखिरी गेंद पर मारे गए छक्के की बदौलत पाकिस्तानी की टीम लाहौर बादशाह ने बांग्लादेश टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। बुधवार शाम को खेले गए इस मुकाबले को लाहौर बादशाह ने बांगलादेश टाइगर्स की टीम के समक्ष 165 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे लाहौर बादशाह ने चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

इससे पहले बांगलादेश टाईगर्स के कप्तान मोहम्मद रियाज ताल्लुकदार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टाईगर्स के ओपनर सोम्या सरकार व अशिकउल्ल अलोम ने पारी की बेहतरीन शुरूआत की। दोनों ओपनर्स ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स जड़े । सोम्या सरकार ने 19 गेंदों में तेज तर्रार 30 रन बनाए जिनमें 6 चौके शामिल थे वहीं अलोम ने 38 गेंदों में 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सोम्या सरकार व अलोम को तौफिक उमर ने पैवेलियन भेजा। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आसिफ अहमद व अनामुल हक ने पारी को कुछ हद तक संवारने का प्रयास किया। आसिफ अहमद ने 15 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया जबकि हक 28 के निजी योग पर रन आउट हो गए। अहमद को असदअली ने आउट किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए इमामुल हुसैन बल्लेबाजी करने आए और ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्होंने 13 गेंदों में 8 रन बनाएं। उनका विकेट जमशेद अहमद ने झटका। उनके बाद पारी संभालने उतरे जकारिया महसूद व लिट्टन कुमार दास ने अंतिम ओवरों में संभल कर खेला और क्रमश: 16 व 8 रन के निजी योग पर नाबाद रहे। बांगलादेश टाईगर्स की पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाए । पाकिस्तान की ओर से तौफिक उमर ने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट तथा असद अली ने दो ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट तथा जमशेद अहमद ने भी तीन ओवरों में 33 रन खर्च कर 1 विकेट लिया।

बाद में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर तौफिक उमर व फैजल जावेद ने बेहतरीन शुरूआत की। तौफिक उमर ने ताबड़तोड़ 84 गेंदों में 84 रन बनाए जबकि जावेद ने चार गेंदों में 16 रन बनाए। उमर 84 के योग पर रन आउट हो गए जबकि फैजल जावेद को मोहम्मद फुरकान ने आउट किया। उनके बाद आए बल्लेबाज असदअली भी केवल एक रन पर रन आउट हो गए। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े नासिर जमशेद भी ज्यादा समय तक खड़े नहीं रह सके और केवल सात रनों के योग पर चलते बने। जमशेद को मोहम्मद फुरकान ने ही आउट किया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए खाकन अरसल भी अपनी टीम को मजबूती नहीं प्रदान कर सके और चार रन बना कर चलते बने। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान बादशाह के कप्तान बाबर भंडारा ने आक्रामक खेल कर प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया जिसमें दो छक्के शामिल थे। कप्तान को टाईगर्स टीम के आसिफ अहमद ने आउट किया। कप्तान के पैवेलियन लौटने के बाद स्थिति बेहद रोमांचक हो गई और पाकिस्तान को विजय के लिए अंतिम गेंद पर 6 रन की जरूरत हो गई। पाकिस्तान के रिजवान हैदर ने अंतिम गेंद पर 6 रन बनाकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर अपनी बादशाहत का परिचय दिया। अंतिम गेंद पर लगाए छक्के से जहां एक और पाकिस्तान की टीम को दो अंक मिले वहीं दर्शकों के दिलों में भी वर्ष 2008 में जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित क्रिकेट लीग प्रथम के वे क्षण याद हो उठे जब इसी पाकिस्तान बादशाह की टीम ने कप पर कब्जा जमाया था। बांगलादेश टाईगर्स की ओर से सर्वाधिक सफल गेंदबाज मोहम्मद फुरकान रहे जिन्होंने चार ओवरों 30 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आसिफ अहमद व मुबारत इस्लाम को एक-एक विकेट मिला। अपनी धुंआधार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी विकेट चटकाने वाले तौफिक उमर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज ने प्रदान किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद सिरसा के उपप्रधान लीलाधर सैनी, दुष्यंत चौटाला, डॉ. राजेंद्र टाडा व डॉ. जयप्रकाश मौजूद थे।