लॉन टेनिस में एसएस गल्र्स कॉलेज की खिलाड़ी विजयी

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा:  शाह सतनाम गर्ल्स कॉलेज की खिलाडियों ने कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर कॉलेज लान टेनिस चैम्पियनशिप जीतकर अपनी संस्था एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 25 सितम्बर से शुरू हुई तीन दिवसीय इंटर कॉलेज लान टेनिस चैम्पियनशिप में कैथल, अम्बाला, जींद, यमुना नगर कुरुक्षेत्र एवं सिरसा की कुल 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से सिरसा की ओर से शाह सतनाम गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्राओं में कंचन व संदीप बीए द्वितीय वर्ष, लवदीप एमए प्रथम वर्ष तथा उपासना सीपीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा है। फाइनल मैच सिरसा के शाह सतनाम गर्ल्स कॉलेज व डीएवी कॉलेज यमुनानगर के बीच खेला गया जिसे शाह सतनाम की टीम ने दो सेटों में 7-0 व 7-4 से जीत लिया। शाह सतनाम शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने छात्राओं की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।