वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर अवैध डंपिंग पर कसा शिकंजा, 22,500 वसूला जुर्माना

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से वन विभाग की टीम मुस्तैद है और अवैध खनन, अवैध डंपिंग को लेकर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने एक टिप्पर को वन भूमि पर अवैध डंपिंग करते हुए पकड़ा। जिसके बाद टिप्पर का 22,500 रूपए का चालान किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन-कालाअंब हाईवे पर गौसदन के समीप बीओ बलदेव सिंह के नेतृत्व में टीम में बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र मोहन, पवन कुमार व अनिल कुमार मौजूद थे।

इस दौरान टीम ने पाया कि एक टिप्पर द्वारा वन भूमि पर यहां अवैध डंपिंग की जा रही है। जिसके बाद टीम ने टिप्पर पर कार्रवाई करते हुए 22,500 रूपए जुर्माना लगाया है।

गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा डंपिंग के लिए स्थान चयनित किया गया है, बावजूद इसके कुछ वाहनधारक डंपिंग साईट की बजाए हाईवे के किनारे मनमर्जी से डंपिंग कर रहे हैं।

जिसके चलते पेड़-पौधों को नुक्सान पंहुच रहा है। इसे देखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा हाल ही में यहां हाईवे के किनारे फैंसिंग भी की गई है। फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।