मंडी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड में 100 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 6 मई को उप रोजगार कार्यालय, नेरचौक, 7 मई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी तथा 8 मई को उप रोजगार कार्यालय बालीचौकी में आयोजित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 8वीं व अधिकतम 12वीं पास होना चाहिए, आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई 5 फुट से अधिक तथा भार 50 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु सभी दस्तावेजों सहित निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।