विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले तीन मुकाबलों के लिए हिमाचल प्रदेश पुरुष सीनियर टीम घोषित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी (वनडे) एलिट टूर्नामेंट 2025-26 के पहले तीन मुकाबलों के लिए पुरुष सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान मृदुल सुरोच को सौंपी गई है।

चयनित टीम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। एचपीसीए द्वारा घोषित टीम में एकांत सेन, कप्तान मृदुल सुरोच, रोहित कुमार, अभिषेक उर्फ अविकास, आकाश वशिष्ठ, इनैश महाजन, वैभव अरोड़ा, आयुष जमवाल, आर्यमन सिंह, पुखराज मान, कुशल पाल, मयंक डागर, मुकुल नेगी, विपिन शर्मा, अमनप्रीत सिंह, अंकित कलसी, अंकुश बैन्स और नितिन शर्मा को शामिल किया गया है।

टीम के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी सपोर्ट स्टाफ भी नियुक्त किया गया है। मुख्य कोच विक्रम राजवीर सिंह के नेतृत्व में शकुन सैनी (सहायक कोच), आशीम नारंग (फील्डिंग कोच), सौरव ठाकुर (फिजियो), जरनैल सिंह (ट्रेनर), ब्रजेश शर्मा (मसाजर), अंकित अरोड़ा (वीडियो एनालिस्ट), पुनीत सैनी और भूपेश्वर (साइड आर्म) तथा राजेश पुरी (मैनेजर) टीम के साथ रहेंगे।

विजय हज़ारे ट्रॉफी के लीग चरण में हिमाचल प्रदेश का पहला मुकाबला 24 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 26 दिसंबर को गोवा, 29 दिसंबर को महाराष्ट्र, 31 दिसंबर को पंजाब, 3 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़, 6 जनवरी को मुंबई और 8 जनवरी 2026 को सिक्किम से भिड़ेगी। सभी मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे।

एचपीसीए के सचिव मनुज शर्मा ने टीम की घोषणा करते हुए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हिमाचल प्रदेश टीम विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।