नाहन : सोमवार को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने लगभग 20 वर्षों के बाद एचआरटीसी की बस में सफर किया। अपने पैतृक गांव बाग से प्रेम भवन खेगवा तक के इस सफर के दौरान उन्होंने आम यात्री की तरह बस स्टॉप पर इंतजार किया और भीड़ के बीच सफर का अनुभव लिया। उन्होंने बताया कि इस सफर से न केवल वीआईपी संस्कृति से अलग सुकून भरा अनुभव मिला, बल्कि एचआरटीसी को पेश आ रही समस्याओं को भी करीब से जानने का अवसर मिला।
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी की बस में यात्रा करने से आम लोगों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है और आपसी मेल-जोल भी बढ़ता है, जोकि बड़ी गाड़ियों के सफर में संभव नहीं हो पाता। इस दौरान उन्होंने स्कूली और कॉलेज छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

एचआरटीसी कर्मचारियों से चर्चा में उन्होंने जाना कि कलपुर्जों की कमी और मरम्मत में आने वाली दिक्कतों का वे किस तरह सामना कर रहे हैं। विनय कुमार ने कहा कि नाहन-घाटों रूट समेत अन्य रूटों पर भी एचआरटीसी सेवाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।