शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी पहली गिरफ्तारी की है। जांच एजेंसी ने शिमला पुलिस के निलंबित सहायक उप-निरीक्षक (ASI) पंकज को सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में बिलासपुर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है।
CBI की दिल्ली से आई 10 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी पंकज को सोमवार को शिमला की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। पंकज पर आरोप है कि जब इंजीनियर विमल नेगी का शव बरामद किया गया था, तो उसने उनकी जेब से एक पेनड्राइव निकाली थी।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था, जिसकी CBI गहनता से जांच कर रही है। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि पंकज ने किसके कहने पर सबूतों से छेड़छाड़ की, खासकर जब वह इस मामले के लिए गठित की गई विशेष जांच दल (SIT) का हिस्सा भी नहीं था।
गौरतलब है कि विमल नेगी के परिवार ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने जांच CBI को सौंप दी थी।