विश्व खाद्य दिवस पर बच्चों निकाली जागरूकता रैली

सिरसा:  विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में आज सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों जागरूकता रैली निकालकर लोगों को खाद्य सामग्री बचाने का संदेश दिया। छात्रों ने इस अवसर पर दिशा स्कूल के विशेष बच्चों के साथ लंच भी किया।

विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में एमएसजी ग्लोरियस इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जोकि शाह सतनाम जी नगर, कल्याणनगर, प्रीतनगर, बेगू रोड़ इत्यादि से होकर गुजरी। रैली में शामिल छात्रों ने अपने हाथों मे होर्डिग्स व बैनर थामे हुए थे, जिन पर खाद्य सामग्री बचाने का संदेश दिया हुआ था। ‘डोंट वेस्ट फूड, यूनाइटिड फार हंगरÓ इत्यादि नारे लगाते हुए बच्चे लोगों को खाद्य सामग्री बचाने का संदेश दे रहे थे। इसके पश्चात बच्चों ने दिशा संस्थान के बच्चों के साथ मिल लंच किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या पूनम इन्सां, सिंधू स्पेन्ले, एैन्सी, उषा, मोनिका, रूबी, रजनी बजाज, रेखा, कल्याणी, ज्योति सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। रैली को हरी झंडी दिखाते समय अपने संबोधन में प्राचार्या शोभा इन्सां ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व खाद्य समस्या से जुझ रहा है, हर वर्ष करोड़ो टन अनाज व्यर्थ हो जाता है, अगर उसका सदुपयोग किया जा सके तो करोड़ों लोगों को दो वक्त का भोजन मुहैया हो सकता है। उन्होने कहा कि भारत देश में खाद्य समस्या विकराल रूप धारण किए हुए है, एक तरफ देश महाशक्ति बनने जा रहा है, दूसरी तरफ आज भी देश में लाखों लोग भूख से लड़ाई लड़ रहे है। उन्होने बच्चों से आह्वान किया कि खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को खाद्य सामग्री बचाने का संदेश दे।