नाहन : बीती रात नेशनल हाईवे देहरादून-चंडीगढ़ पर बनकला के नजदीक हाईवे पर नाहन की तड़फ से, गलत दिशा में आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में दो सवार गंभीर रूप से घायल हुए। बाद में मेडिकल कॉलेज नाहन में इलाज के दौरान एक मौत हो गई।
एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मिली जानकारी के अनुसार नाहन की तरफ से आ रहे ट्रक न एचपी 17 जी -5045 के चालक ने गलत दिशा में जाकर बनकला से वापस अपने बाइक नंबर एचपी 18 बी 7061 पर सवार होकर अपने घर बिक्रम बाग़ जा रहे थे को टक्कर मार दी ।
इस हादसे में बाइक पर सवार संजीवन सिंह व अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि अब्दुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।