सोलन: देशभर में नेशनल युवान फैलोशिप व नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती और सेवा सप्ताह मनाया गया। इसी कड़ी के सेवा सप्ताह के अंतिम चरण में बुधवार को सोलन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल शमरोड में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के ग्रीन क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।
ग्रीन क्लब की प्रभारी दीपिका ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।स्कूली बच्चों ने पहले नौणी में जागरूकता रैली निकाली । साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई की।

सीसे स्कूल शमरोड़ की कार्यकारी प्रिंसिपल शालिनी के अलावा स्कू स्टाफ सदस्य शशि, नीति और ममता ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया। स्कूल प्रिंसिपल शालिनी ने सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान न केवल बच्चों में जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं, बल्कि समाज को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं। इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल रहे सभी बच्चों को युवान सेवा फैलोशिप की ओर से रिफरेशमेंट भी बांटी गई।
एनवाईपी हिमाचल के समन्वयक यशपाल कपूर ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत गांधी जयंती से शुरू हुआ कार्यक्रम बुधवार को स्वच्छता के अभियान के साथ संपन्न हुआ। इसके लिए उन्होंने युवान संस्था धन्यवाद किया,जिनके प्रयासों से यह सेवा कार्य अन्य राज्यों के साथ-साथ हिमाचल में भी किया गया।