सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने चायल रोड पर स्थित एक शराब के ठेके में चोरी के प्रयास और आगजनी के आरोप में 19 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी जब ठेके के शटर का ताला तोड़ने में नाकाम रहे तो उसे आग लगाकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 13-14 सितंबर की रात की है। शिकायतकर्ता बलबीर सिंह के अनुसार दो अज्ञात युवकों ने पहले ठेके के ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने ताले को आग लगा दी। आग से ठेके के काउंटर और बाहर लगी रेट लिस्ट को आंशिक नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि बिल्डिंग के मालिक ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

शिकायत मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर लगे CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। मंगलवार, 16 सितंबर को पुलिस ने दोनों आरोपियों, अनुज आनंद गौतम (निवासी सुबाथू) और किरण कुमार (निवासी शिलाई), को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को आज यानी बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।