सोलन: कंडाघाट पुलिस ने वाकनाघाट में मिले कानपुर निवासी 58 वर्षीय मुनीम के शव के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में हुए एक मामूली झगड़े के बाद मुनीम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने आज (शुक्रवार को) ट्रक चालक नीरज कुमार (38) और पिकअप चालक लाखन सिंह (19), दोनों निवासी उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर को कानपुर निवासी शिवा ने अपने पिता प्रेम नारायण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रेम नारायण एक कंपनी में मुनीम का काम करते थे और 23 सितंबर को ट्रक चालक नीरज के साथ कांच का सामान लेकर फिरोजाबाद से सोलन-शिमला के लिए चले थे। उनके साथ एक पिकअप भी थी जिसे लाखन सिंह चला रहा था।
25 सितंबर की रात को प्रेम नारायण ने अपने बेटे को फोन कर बताया था कि वे सोलन में माल उतार चुके हैं और अगले दिन शिमला जाएंगे। लेकिन 26 सितंबर को ट्रक चालक नीरज ने बेटे को फोन कर बताया कि उसके पिता कहीं चले गए हैं और फिर शाम को अपना फोन बंद कर दिया।
ऐसे सुलझी गुत्थी
30 सितंबर को प्रेम नारायण का शव वाकनाघाट के पास झाड़ियों में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों चालकों को संदिग्ध पाया और उनकी तलाश शुरू की। आज दोनों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सोलन से शिमला जाते समय रास्ते में उन्होंने शराब खरीदी और कंडाघाट के पास एक ढाबे पर रुके। वहां ट्रक चालक नीरज और मुनीम प्रेम नारायण के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया, जिसके बाद नीरज ने तिरपाल बांधने वाली रस्सी से प्रेम नारायण का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को वाकनाघाट में फेंक दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।