शहीदों की शहादत का अपमान करना कांग्रेस की प्रवृति: नरेंद्र अत्री

Photo of author

By Hills Post

नाहन: शहीदों की शहादत का अपमान करना कांग्रेस सरकार की प्रवृति बन चुकी है। भारतवर्ष को विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त है। मगर पिछले 6 वर्षों से केंद्र की यूपीए सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। अब तो कांग्रेस ने शहीदों की शहादत को भी नहीं बख्शा है। यह बात भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने राष्ट्र की स्वतंत्रता को जीवन की प्राथमिकता मानकर सर्वोच्च बलिदान दिया, कांग्रेस उनके अपमान करने पर तुली है। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने व जात-पात की राजनीति का लाभ लेने के लिए ऐसे कार्यों को अंजाम दे रही है।

कांग्रेस के मुखपत्र संदेश में शहीद राजगुरु, भगत सिंह व सुखदेव की जातियों का उल्लेख करने व इन शहीदों को अंग्रेजों का हत्यारा बताने पर भाजयुमो इसकी कड़ी निंदा करता है। नरेंद्र अत्री ने कहा कि संसद पर हमला करने के दोषी अफजल गुरु व मुंबई हमले के दोषी कसाब को कांग्रेस सरकार संरक्षण प्रदान कर रही है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचरियों को संरक्षण प्रदान करने वाली इस कांग्रेस सरकार को भाजयुमो पूरी तरह से उखाड़ फैंकेगी।

भाजयुमो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरु किए गए 100 दिवसीय अभियान में जिला चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, शिमला व सोलन में प्रथम दौर सम्मेलनों में भाग लेने के बाद सिरमौर के पांवटा साहिब में केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरु किया है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब अत्री से येलो पेज में विज्ञापन के लिए अनावश्यक हथकंडे इस्तेमाल करने बारे उनकी भूमिका पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में साफ अनभिज्ञता जताई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुनील ठाकुर, नाहन मंडल अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बलदेव सिंह, सुरेश कश्यप, हेमंत शर्मा, सतीश शर्मा व विक्रम वर्मा समेत र्क कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।