सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने रविवार को अर्की उपमंडल के घनागुघाट में एक करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी मौजूद रहे। लोकार्पण के उपरांत डॉ. शांडिल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और छात्रों का मार्गदर्शन किया।

अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास करना और उन्हें उत्तरदायी नागरिक बनाना है। उन्होंने छात्रों से अपनी संस्कृति और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ. शांडिल ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग विद्यालय स्थापित कर रही है और पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में आधारभूत संरचना पर 1,207 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। शिमला के चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत को उन्होंने हिमाचल के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग का आगाज बताया।
नशे की समस्या पर चिंता जताते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं, स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने भी नशे के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया और कहा कि यह केवल क्षणिक सुख देता है, लेकिन जीवन बर्बाद कर देता है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने की बात करते हुए बताया कि अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट के शुल्क के लिए लंबी लाइनों से मुक्ति दिलाने हेतु जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप विकसित किया जा रहा है।
समारोह के दौरान मंत्री डॉ. शांडिल और विधायक संजय अवस्थी ने स्कूली छात्रों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रभावित होकर डॉ. शांडिल ने अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये, जबकि विधायक संजय अवस्थी ने 5100 रुपये और आयोजन समिति को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि ग्राम पंचायत प्रधान मधुबाला ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला विपणन एवं उपभोक्ता संघ के निदेशक सुरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान मधुबाला, उप-प्रधान प्रवीण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्णकांत चौहान, बाघल लैंड लूजर समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर सहित अभिभावक, अध्यापक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।