नाहन : ग्रामीण भारत के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की अलख जगाने वाली संस्था संपर्क फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए ‘संपर्क टॉप टीचर अवॉर्ड’ की घोषणा की गई है। इस प्रतिष्ठित सूची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामा की विज्ञान अध्यापिका अभिलाषा ने अपनी जगह बनाकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने हेतु इस वर्ष जिला सिरमौर से कुल 8 अध्यापकों को संपर्क फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया है। इसमें रामा विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका अभिलाषा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और शिक्षण के प्रति उनके आधुनिक दृष्टिकोण के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। वे पिछले 2 वर्षों से इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

अभिलाषा ने पारंपरिक रटने वाली पद्धति से हटकर ‘संपर्क स्मार्ट शाला’ के टूल्स और संपर्क डिवाइस का प्रभावी उपयोग किया है। विद्यालय में उनके द्वारा संचालित स्मार्ट कक्षाओं में दृश्य-श्रव्य सामग्री (Audio-Visual) के माध्यम से विज्ञान के कठिन सिद्धांतों को रोचक बनाया जाता है। इस तकनीक के उपयोग से छात्रों में न केवल विषय के प्रति रुचि बढ़ी है, बल्कि उनके सीखने के परिणामों (Learning Outcomes) में भी उल्लेखनीय सुधार आया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरजा शुक्ला ने अभिलाषा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षण में नई तकनीक और संपर्क डिवाइस का प्रभावी उपयोग कर विज्ञान विषय को सरल बनाया, जिससे विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम्स में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। यह सम्मान न केवल अभिलाषा के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे विद्यालय और जिले के लिए भी प्रेरणास्रोत है।