शिमला के रिज पर कल सजेगा हिम MSME फेस्ट 2026, CM करेंगे शुभारंभ

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान शनिवार 3 जनवरी को एक यादगार और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। यहां हिम MSME फेस्ट-2026 का भव्य आगाज होने जा रहा है, जो प्रदेश के औद्योगिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि करेंगे, जबकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उद्योग विभाग के प्रयासों से आयोजित हो रहा यह फेस्ट हिमाचल को एक सशक्त एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।

समारोह के पहले दिन का जश्न दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा, जब रिज मैदान लोक संस्कृति के रंगों में रंगा नजर आएगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कलाकार पारंपरिक नृत्य, संगीत और कला के माध्यम से हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करेंगे। दोपहर बाद 4 बजे से शाम 7:40 बजे तक का समय फेस्ट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। इस दौरान स्टार्टअप अवॉर्ड्स के जरिए प्रदेश के उन नवाचारी युवाओं और उभरते उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने आईडिया से नई पहचान बनाई है। इसके अलावा, एक विशेष ‘कल्चरल फैशन शो’ का भी आयोजन होगा, जिसमें हिमाचली परिधानों को आधुनिक अंदाज में पेश कर ‘मेड इन हिमाचल’ की ब्रांडिंग की जाएगी। यह शो इस बात का प्रतीक होगा कि देवभूमि में परंपरा और आधुनिक उद्यमिता कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

शाम ढलते ही रिज मैदान एक भव्य कॉन्सर्ट में तब्दील हो जाएगा। पहली ‘स्टार नाइट’ में मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे। संगीत, मनोरंजन और रोशनी का यह संगम उद्यमियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। आयोजकों का कहना है कि ‘हिम एमएसएमई फेस्ट’ केवल एक मेला या प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह भविष्य की नींव है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ना, युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित करना और ‘लोकल से ग्लोबल’ की सोच को धरातल पर उतारना है। कुल मिलाकर, शनिवार को रिज मैदान पर सजने वाला यह मंच हिमाचल के हुनर, युवाओं के जोश और आर्थिक आत्मनिर्भरता की एक नई कहानी लिखने को तैयार है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।