शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा ने एक ग्राम पंचायत प्रधान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रधान ने उसे तांत्रिक विद्या और परिवार की मौत का डर दिखाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
यह घटना झाकड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी प्रधान किशोरी लाल ने सबसे पहले 21 सितंबर को छात्रा को रास्ते में रोका। छात्रा ने गले में एक माला पहनी हुई थी, जिसे छूकर प्रधान ने कहा कि उसे झटका लगा है क्योंकि उसे “तंत्र-मंत्र” का ज्ञान है।

आरोप है कि प्रधान ने छात्रा को डराया कि यह माला ठीक नहीं है और इसे मंत्रों से “सिद्ध” करना होगा, वरना उसके परिवार के लोगों की मौत हो जाएगी। उसने छात्रा को यह बात किसी को भी बताने से मना किया और धमकाया कि अगर बताया तो उसका परिवार मर जाएगा।
पीड़िता के अनुसार, इसी डर का फायदा उठाकर आरोपी प्रधान ने उसे 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को अपने घर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया।
पीड़िता की शिकायत पर झाकड़ी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (दुष्कर्म) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आज (सोमवार) कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इस बीच, गिरफ्तार प्रधान ने भी गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसके साथ जबरन मारपीट की है। पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर भी एक अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।