शिमला: राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का समापन

Photo of author

By Hills Post

शिमला: भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता  का समापन कार्यक्रम गेयटी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक निदेशक दिव्यांशु सिंघल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला हमीरपुर, लाहौल स्पीति, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और किन्नौर के दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्या नंद सरैक, डा०राम स्वरूप शांडिल, डा०सूरत ठाकुर, डा० हुकम शर्मा और बिहारी लाल शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता में आसरा सांस्कृतिक दल ने प्रथम स्थान, सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी कुल्लू ने द्वितीय स्थान और वंशिका सांस्कृतिक युवा मंच कांगड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभाग के निदेशक दिव्यांशु सिंघल ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्यवाहक निदेशक दिव्यांशु सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कलाकारों को मंच प्रदान करना होता है। ताकि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कलाकार निरंतर मेहनत करते रहें। हिमाचल प्रदेश की संस्कृति सदियों पुरानी है। आज भी यह संस्कृति पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है। युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रयास कर रही है।

Demo ---

प्रदेश के मेलों में हिमाचल संस्कृति को दिखाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होते है। इसके अलावा देश दुनिया में भी विभाग की ओर से हिमाचली कलाकारों को मंच मुहैया करवाया जाता है। गेयटी सभागार में जिन जिलों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं उन सभी कलाकारों ने अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी है। कलाकार अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस अवसर पर उपनिदेशक अलका कैंथला, जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा, भाषा अधिकारी दीपा शर्मा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बन्याल, सांस्कृतिक आयोजक जसविंदर सिंह, ड्रामा इंस्पेक्टर किशोर कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।