शिलाई में 32 वर्षीय महिला लापता, परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपमंडल शिलाई के गांव घुण्डवी की 32 वर्षीय महिला निशा देवी बीते 6 अक्टूबर से लापता है। निशा देवी के पति दिनेश कुमार पुत्र जटू राम ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह करीब 8 बजे नैनीधार बाजार करवाचौथ की खरीदारी के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौट पाई।

परिवार और रिश्तेदारों ने निशा देवी को खोजने का प्रयास किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पति ने बताया कि मोबाइल नंबर बंद होने के कारण भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

निशा देवी के लापता होने पर शिलाई पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में महिला की तलाश में जुटी हुई है।

निशा देवी के तीन छोटे बच्चे हैं और उनका परिवार इस समय मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत परेशान है। परिजन और पुलिस लोगों से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को निशा देवी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो दिनेश कुमार (मोबाइल नंबर: 9805801019) से तुरंत संपर्क करें।

पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।