शिलाई: स्टोर निर्माण को लेकर गांव में खूनी झड़प, डंडों-पाइपों से हमला, दो घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला के गांव फोराड़ में सोमवार को बड़ा विवाद और मारपीट का मामला सामने आया। घर के पास स्टोर निर्माण कर रहे एक परिवार पर गांव के करीब 15 लोगों ने डंडों, पाइप और कुदाल से हमला कर दिया।

पीड़ित पवन पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ स्टोर रूम बनवा रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों ने अचानक आंगन में घुसकर हमला बोल दिया। आरोप है कि बलवीर सिंह पर डंडे और पाइप से वार किया गया, वहीं पवन की दाहिनी बाजू पर भी चोट पहुंचाई गई। बीच-बचाव करने आई पवन की मां के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को CH शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पवन का बयान कलमबद्ध किया। पवन ने बताया कि उसने हमलावरों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया है। पुलिस ने पवन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

यह मुकदमा धारा 115(2), 191(2), 191(3), 190 और 332(C) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।