शूलिनी बिजनेस स्कूल ने लहराया परचम, उभरते निजी बी-स्कूलों में मिला 11वां स्थान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय के शूलिनी बिजनेस स्कूल ने देश की प्रतिष्ठित बिजनेस टुडे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल रैंकिंग 2025 में अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का लोहा मनवाया है। इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा एमडीआरए के सहयोग से आयोजित इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और विश्वसनीय मूल्यांकन में, शूलिनी बिजनेस स्कूल ने भारत के उभरते निजी बिजनेस स्कूलों की श्रेणी में 11वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग पिछले 25 वर्षों से देश में प्रबंधन संस्थानों के सबसे कठोर और व्यवस्थित मूल्यांकनों में से एक मानी जाती है, जो संस्थान की तीव्र प्रगति और उद्योग-उन्मुख शिक्षण पद्धति की पुष्टि करती है।

विस्तृत रैंकिंग पर नजर डालें तो शूलिनी बिजनेस स्कूल ने उत्तर क्षेत्र में 24वां, निजी बिजनेस स्कूलों की श्रेणी में 57वां और राष्ट्रीय स्तर पर ओवरऑल 82वां स्थान प्राप्त कर अपनी साख मजबूत की है। इस उपलब्धि के पीछे प्रबंधन विज्ञान संकाय (एफएमएस) के सदस्यों की अथक मेहनत, प्लेसमेंट कार्यालय की सक्रियता और छात्र कल्याण विभाग के निरंतर प्रयास शामिल हैं। साथ ही, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला और अध्यक्ष अवनी खोसला के रणनीतिक मार्गदर्शन ने संस्थान को परिणाम-आधारित शिक्षा और अनुभवात्मक लर्निंग में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान संकाय के अध्यक्ष और डीन, प्रोफेसर मुनीश शेहरावत ने कहा कि यह सफलता संकाय सदस्यों और विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इसका वास्तविक श्रेय उन विद्यार्थियों को जाता है, जिनमें से कई भारत के छोटे शहरों से आते हैं लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर आज वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि शूलिनी के पूर्व छात्र आज दुबई से लेकर डेनमार्क तक दुनिया के विभिन्न कोनों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।