शूलिनी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय में गेमिंग का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहाँ जॉयपैड सिम्फनी क्लब की ओर से आयोजित हाई-एनर्जी गेमिंग टूर्नामेंट ‘लॉक इन 2.0’ का समापन परिसर में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में फीफा, फ्री फायर, बीजीएमआई (BGMI), वैलोरेंट और टेककेन जैसे 5 लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स गेम्स शामिल थे, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कुलाधिपति प्रो. पी.के. खोसला और एसोसिएट डीन (छात्र कल्याण) प्रो. नीरज गंडोत्रा ने विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

प्रतियोगिता के परिणामों पर नजर डालें तो बीजीएमआई (BGMI) में ‘डोगरा राइफल्स’ टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ‘टीम टी-हुक’ उपविजेता रही। फीफा (FIFA) में वत्सल ने अपने शानदार खेल से चैंपियनशिप का खिताब जीता, वहीं वैलोरेंट (Valorant) में ‘टीम इटरनल सिन’ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टेककेन (Tekken) में कार्तिक विजेता रहे और परमबीर सिंह को दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा फ्री फायर में ‘फॉर द विन’ टीम ने पहला और ‘नेमलेस’ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस सफल आयोजन के पीछे मुख्य आयोजन टीम के सदस्य अशरण, आयुष धीमान, इरफान और शिवम की कड़ी मेहनत रही, जिन्होंने प्रो. नीरज गंडोत्रा और सस्टेनेबिलिटी निदेशक पूनम नंदा के मार्गदर्शन में काम किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।