नाहन : शिक्षा खण्ड संगड़ाह की खण्ड कार्यकारिणी का गठन रविवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सीनियर टीजीटी कमल देव शर्मा और नाहन खण्ड के महासचिव सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रवीण कुमार शर्मा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाना पालर को अध्यक्ष और मंगत राम शर्मा, GSSS सांगना सथान को महासचिव चुना गया। वहीं, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी जय प्रकाश शर्मा, गवर्नमेंट हाई स्कूल सीयूं को सौंपी गई।

प्रेस सचिव पद पर रजनीश ठाकुर, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगड़ाह को चुना गया है, जबकि मुख्य सलाहकार के तौर पर कमल देव शर्मा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला सैंज को नामित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व पंचराम शर्मा, GSSS सांगना सथान को और उपाध्यक्ष का पद सुनीता शर्मा, GSSS मानल दोची को सौंपा गया।
इसके अतिरिक्त, संजय ठाकुर, GHS Dungi को ऑर्गनाइजिंग सचिव, सुनील शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल बोड़ली को ऑडिटर सचिव नियुक्त किया गया है। जिला प्रतिनिधि के रूप में तोता राम शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल लगनू और यशपाल डबराल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिपुरधार को चुना गया।