संतुलित विकास के लिए जन-जन का सहयोग अपेक्षित सोलन में बोले डॉ. शांडिल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं है, विकास एक सतत् प्रक्रिया है और समग्र एवं संतुलित विकास के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

डॉ. शांडिल आज लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सोलन शहर के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरांत नगर निगम सोलन के विभिन्न वार्डों में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि एक आक्कलन के अनुसार सोलन शहर में 12 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से जनसंख्या की बढ़ौतरी हो रही है। इस कारण जहां लोगों की आवश्यकताएं बढ़ रही है वहीं समस्याओं में भी वृद्धि हो रही है।

प्रदेश सरकार इस दिशा में गम्भीर है और दीर्घावधि के विकास के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से साथ ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की जलापूर्ति एवं अन्य सुविधाएं को सुचारू रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

Demo ---

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन शहर में निर्मित होने वाला शहीद स्मारक जहां समूचे क्षेत्र की ओर से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी वहीं यह जन-जन को सदैव स्मरण करवाया कि हमारे जवान हमारी सुरक्षा के लिए सदैव कार्यरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में नकारा हो चुके लड़ाकू विमान या टैंक की स्थापना के लिए उचित माध्यम से केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय से मामला उठाया जाएगा।

डॉ. शांडिल ने पार्षदों को विकास करवाने के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रखने में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने सभी लोगों से युवाओं को नशे से दूर रखने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया ताकि युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार से निकाला जा सके।

उन्होंने कहा कि सोलन शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। सोलन शहर तथा ज़िला में मूल सुविधाओं तक जन-जन की पहुंच बनाने के लिए सभी के सहयोग से सतत् कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कस्बों और शहरों के विकास के लिए सभी स्तरों पर सूक्षम तथा वृहद् परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही है।

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संवर्धन जलापूर्ति योजना के तहत सोलन शहर में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति भण्डारण टैंक निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 लाख लीटर का यह भण्डारण टैंक लोगों की जलापूर्ति की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम बनेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सोलन शहर के लोगों को जलापूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी और सूचारू जलापूर्ति उपलब्ध होगी।  

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोलन शहर के मल निकासी प्रणाली को भी और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सोलन शहर में विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा और शहर की आवश्यकता के अनुरूप योजनाएं बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कम बजट में नई तकनीक को अपनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार का ध्येय है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कूड़े के सही निष्पादन तथा शहर में पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में शीघ्र ही अधिशाषी अभियंता के खाली पड़े पद को भरा जाएगा।

डॉ. शांडिल एवं विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, नगर निगम की उप महापौर मीरा आनन्द, नगर निगम के पार्षदगण, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, कुल राकेश पंत, सुरेन्द्र सेठी, मोहन मेहता, विकास काल्टा, जगमोहन मल्होत्रा, अंकुश सूद, संधीरा सीनू सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन, एन.एस.यू.आई. के ज़िलाध्यक्ष कुशाग्र, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता काप्टा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।