समाजसेवी राहुल रामोल का खिलाड़ियों को तोहफ़ा, बेटे के जन्मदिवस पर बांटे किट व ट्रैकसूट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : खेलों के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से समाजसेवी एवं आर.आर. स्पोर्ट्स के संचालक राहुल रामोल ने कोटडी व्यास के हैंडबॉल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट, ट्रैकसूट और शूज़ भेंट किए। खास बात यह रही कि यह आयोजन उनके बेटे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया।

खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और किट मिलने के बाद टीम की खिलाड़ी स्नेहा, दीपिका और महक ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि राहुल रामोल हमेशा स्थानीय राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए सहयोग करते रहते हैं। उनका यह योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और हम इसके लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

बांटे किट व ट्रैकसूट

इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मानसिंह, सदस्य सुमन देवी, मीरा, राजकुमार, मुल्क राज, हेमराज, पवन कुमार, राजेश चौधरी (मोबाइल गैलरी माजरा) व युवा समाजसेवी सुखविंदर सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने राहुल रामोल को बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया और उनकी सराहना की।

टीम के कोच धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि राहुल रामोल इससे पहले भी कई मौकों पर खिलाड़ियों की मदद कर चुके हैं। वे योग टीम को योग किट और हैंडबॉल ओपन वूमेन टीम को भी किट प्रदान कर चुके हैं। वह हमेशा प्रतिभाशाली और जरूरतमंद खिलाड़ियों एवं गरीब बच्चों के लिए सहयोग देते रहते हैं।

स्कूल प्रशासन ने भी राहुल रामोल का धन्यवाद किया और उनके बेटे को जन्मदिवस की बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।