सांस्कृतिक रंगों और दंगल के रोमांच के साथ संपन्न हुआ सैंणधार उत्सव 2025

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मां नागरकोटी और देवता कुँवरू महाराज के दिव्य आशीर्वाद के साथ आयोजित सैंणधार उत्सव 2025 का समापन पारंपरिक उल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। उत्सव के अंतिम दिन महा दंगल और सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के रोमांचक मुकाबलों में दूर-दराज के पहलवानों ने अपना कौशल दिखाया।

बड़ी माली (51,000 रुपये) के कड़े मुकाबले में हरियाणा के रोहित इसराना ने दिल्ली के रोहित को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, छोटी माली (31,000 रुपये) में वासनी के धर्मेंद्र विजेता रहे। कार्यक्रम के दौरान एएसपी योगेश रोल्टा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन भी किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उत्सव की शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही, जहाँ स्टार परफॉर्मर दलीप सिरमौरी और भारती शर्मा ने अपने लोकगीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में उमड़ी भारी भीड़ इस आयोजन की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण बनी।

उत्सव की संस्थापक भावना ओबेरॉय और आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए प्रशासन, कलाकारों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने भविष्य में इस उत्सव को और अधिक भव्य रूप देने का संकल्प लेते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।