मंडी : श्री सत्य साईं की जन्म शताब्दी रविवार को प्रदेश भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जंहा साई की पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। वंही जिला मंडी के धर्मपुर स्त्तिथ साई स्कूल में श्री सत्य साई के 100 वें जन्मोउत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने भजन-कीर्तन से श्री सत्य साईं को नमन किया।
वंही लव ऑल सर्व आल के तहत साई स्कूल के प्रबंधन ने विद्यार्थियों को संदेश दिया। इस अवसर पर यंहा प्रशाद वितरण हुआ। वंही कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक सुभाष ठाकुर, प्रधानचार्य ओम प्रकाश, शारीरिक शिक्षक विजय ठाकुर, प्रवक्ता अजय सकलानी, रघुवीर सिंह, पूजा ठाकुर , वार्डन सोमा देवी इत्यादि मौजूद रहे।

गौर हो कि, साई स्कूल धर्मपुर मंडी प्रदेश भर का ऐसा आवासीय विद्यालय है, जंहा प्रदेश के मेधावी ओर जरूरतमंद बच्चों को कक्षा नवी से 12 वी तक कि शिक्षा चयन परीक्षा के बाद निःशुल्क प्रदान की जा रही है। साई स्कूल धर्मपुर को साई इटरनल फाउंडेशन शिमला के तहत विगत 9 सालों से पूरी तरह निःशुल्क तरीके से संचालक आर के वर्मा द्वारा साई को।समर्पित सेवा भाव के तहत चलाया जा रहा है।