सिरमौर: कई राज्यों में वांछित कुख्यात हमजा गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड में उगलेगा राज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर हमजा को उत्तराखंड के सहसपुर से गिरफ्तार किया है। हमजा पर पिछले महीने देवीनगर में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, यह मामला 12 नवंबर 2025 को सामने आया था। आरोपी हमजा और उसके साथियों पर देवीनगर निवासी सौरभ कुमार पर हमला करने का आरोप है। आरोप है कि हमजा ने सौरभ कुमार, नवीन और मनीष पर देसी कट्टा चलाने की दो बार कोशिश की, लेकिन वह चल नहीं पाया। इसके बाद, आरोपियों ने सौरभ कुमार पर ईंट से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए।

इस मामले में, पांवटा साहिब थाने में हमजा के खिलाफ धारा 109 BNS (भारतीय न्याय संहिता) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

हमजा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस को 22 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी हमजा उत्तराखंड के सहसपुर स्थित गांव कैंची वाला में एक व्यक्ति पंकज के घर पर छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम उत्तराखंड पहुंची और रात में दबिश देकर हमजा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान, हमजा ने खुलासा किया कि उसने एक देसी पिस्टल और कारतूस अमरकोट निवासी विकास उर्फ विक्की को दिए थे। हमजा की निशानदेही पर पुलिस टीम तुरंत विकास उर्फ विक्की के घर पहुंची, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार विकास के घर की तलाशी ली, जहां से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और दो जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं। विकास उर्फ विक्की की तलाश भी जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी हमजा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। हमजा खुद को बिश्नोई गैंग की तरह स्थापित करने की कोशिश कर रहा था और लोगों को डरा-धमका कर पैसे ऐंठने तथा चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।

माननीय अदालत ने आरोपी हमजा को 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर भेजा है। पुलिस हमजा से गहन पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

सिरमौर पुलिस अधीक्षक (SP) निश्चित सिंह नेगी ने कहा, “सिरमौर पुलिस इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए कृत संकल्प है।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।