सिरमौर: किराए के कमरे से चल रहा था नशे का धंधा, 14 ग्राम स्मैक के साथ सगे भाई-बहन गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना माजरा के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो सगे भाई-बहन को 14 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना माजरा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फुरकना पत्नी अदरीस निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद, हरियाणा के साथ काशीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए काशीपुर में बताए गए स्थान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान किराए के कमरे से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई। मौके पर मौजूद दोनों आरोपियों से जब बरामदगी के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद स्मैक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।