सिरमौर की नन्ही प्रतिभा निधि ठाकुर का कमाल, 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जीता गोल्ड

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के नेरी गांव की 5 वर्षीय प्रतिभाशाली बच्ची निधि ठाकुर ने कम उम्र में ही अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोलन में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय यूसीमैस मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता में निधि ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का स्तर बेहद कठिन माना जाता है। इसमें बच्चों को मात्र आठ मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने होते हैं। इतनी कम उम्र में इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निधि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

सिरमौर की नन्ही प्रतिभा

निधि की इस उपलब्धि से उनके परिजन व शिक्षक अत्यंत गौरवान्वित हैं। उनके पिता अशोक ठाकुर और माता अनिता ठाकुर ने बताया कि निधि को बचपन से ही पढ़ाई का शौक है और गणित उसका प्रिय विषय है। जिस उम्र में बच्चे अक्सर खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, वहीं निधि अपना अधिकतर समय पढ़ाई और गणितीय सवालों को हल करने में लगाती है।

अनमोल यूसीमैस सेंटर की छात्रा निधि ने प्रतियोगिता में एक साथ कई मुकाम हासिल किए। उन्होंने लिसनिंग राउंड में गोल्ड मेडल, विजुअल सीट में थर्ड रनर-अप और फ्लैश राउंड में चैंपियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में उनके सेंटर के कुल 47 छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन निधि का प्रदर्शन सबसे अलग और बेहतरीन रहा।

निधि की इस सफलता से पूरे राजगढ़ क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर है। गांव-समाज के लोग इस नन्ही प्रतिभा की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और मानते हैं कि निधि आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।