नाहन : जिला स्तरीय रंगमहोत्सव 2025 का आयोजन DIET नाहन में उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें कैलीग्राफी, कार्ड मेकिंग और लोक नृत्य (Folk Dance) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर के लगभग 15 ब्लॉकों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर G.P.S. मानपुर देवर-2 स्कूल की छात्राएँ मिशिका और महिमा तोमर ने अपने बेहतरीन लोक नृत्य प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया और प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि से स्कूल, गाँव और खोरोंवाला खंड का नाम गर्व से ऊँचा हुआ है।

इनकी सफलता के पीछे उनकी शिक्षिका पूनम रमोल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने छात्राओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें मार्गदर्शन दिया और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया।
अब मिशिका और महिमा जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा में हिस्सा लेंगी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों की प्रस्तुति और शिक्षकों के समर्पण की सभी ने सराहना की। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है बल्कि समूचे सिरमौर जिले के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनी है।