सिरमौर की निकिता शर्मा ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में जीता गोल्ड, बढ़ाया प्रदेश का मान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव गुड्डी मानपुर की होनहार बेटी निकिता शर्मा ने एक बार फिर अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया है। राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में 1 से 4 दिसंबर तक आयोजित 5th Khelo India University Games (Athletics)–2025 के दूसरे दिन निकिता ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत निकिता ने यह दूरी 4 मिनट 33 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की अनीता ने 4 मिनट 34 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी की अमनदीप कौर ने 4 मिनट 39 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया।

राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी दिखा चुकी हैं कमाल
यह निकिता का पहला बड़ा कारनामा नहीं है। उनकी प्रतिभा इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध हो चुकी है। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था। झारखंड के रांची में आयोजित ओपन नेशनल एथलेटिक मीट 2025 में भी निकिता ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी छाप छोड़ी थी। अब तक, निकिता सीनियर नेशनल प्रतियोगिताओं सहित राष्ट्रीय स्तर पर लगभग एक दर्जन मेडल जीत चुकी हैं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

कोच और परिवार का बड़ा योगदान

निकिता की इस सफलता पर उनके पिता फकीर चंद शर्मा ने गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय निकिता के कोच राकेश चौधरी को देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन ने ही निकिता को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

पिता फकीर चंद शर्मा ने नाहन के एथलीट सुनील शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सुनील शर्मा और उनकी संस्था ने निकिता को समय-समय पर सहायता प्रदान की, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले रनिंग शूज उपलब्ध कराना शामिल है, जिससे निकिता की ट्रेनिंग में काफी मदद मिली।

निकिता की इस शानदार जीत ने पूरे सिरमौर जिले में खुशी की लहर ला दी है। उनके पिता को दृढ़ विश्वास है कि “वह दिन दूर नहीं जब निकिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतेगी।” निकिता की लगन, कड़ी मेहनत, कोच के प्रशिक्षण और परिवार के अटूट समर्थन के दम पर वह लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।

पूरे गांव और क्षेत्रवासियों ने निकिता को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।