नाहन : जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज चंबा ग्राउंड, नाहन में 14 वर्ष से कम आयु (U-14) के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया (ट्रायल्स) का सफल आयोजन किया गया। जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रायल में जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों से 107 युवा खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर कुल 45 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों के लिए चंबा ग्राउंड नाहन में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मुख्य कोच अनुदीप शर्मा द्वारा की जाएगी, जहाँ खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी।

चयन प्रक्रिया में अनुभवी चयनकर्ताओं की टीम मौजूद रही। इस टीम में आलोक कटोच, महेन्द्र छेत्री, अहसान अहमद, सतनाम सिंह (बंटी), शिशु पाल और अनुदीप शर्मा शामिल थे। इन दिग्गजों ने खिलाड़ियों की फिटनेस, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कौशल का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिला कैंप के लिए चुने गए 45 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
(1) उस्मान, (2) प्रवेज खान, (3) सूर्य प्रताप, (4) दिवेश, (5) अर्नव तोमर, (6) शौर्य कुडलश, (7) पारथीव चंदेल, (8) आयान तोमर, (9) जसमीत सिंह, (10) अजमत, (11) शुभम, (12) धैर्य, (13) गुरसीमरन, (14) प्रियम जैन, (15) हिमांक वर्मा, (16) सूर्य दीवांश, (17) रियाँस कोलिस, (18) मुकुल, (19) अमन शर्मा, (20) शंकेश शर्मा, (21) सहज केशव, (22) अंशुमन भारद्वाज, (23) लिबान चौहान, (24) आरुष पाल, (25) आर्थव शर्मा, (26) जयवर्धन, (27) करणवीर सिंह, (28) ईशान, (29) सिद्धांत, (30) विनायक चौहान, (31) हनी चौधरी, (32) दिवांश ठाकुर, (33) यज्ञ शर्मा, (34) क्रिश शर्मा, (35) तुषार ठाकुर, (36) सत्यम, (37) गुरनूर सिंह, (38) क्रिश ठाकुर, (39) आयान सिंह, (40) सोम तोमर, (41) मेदांश शर्मा, (42) परीक्षित भारद्वाज, (43) सोम तोमर, (44) रुद्राक्ष ठाकुर, (45) अनमोल भारद्वाज।