नाहन : सिरमौर रियासत के दिवंगत महाराजा राजेंद्र प्रकाश की प्रेरणादायक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन वर्ष 2026 के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। यह पहल राजमाता पद्मिनी देवी (जयपुर) तथा महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश (सिरमौर) के दूरदर्शी मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। फाउंडेशन का उद्देश्य उन व्यक्तियों को पहचान देना है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण उपलब्धियों से सिरमौर का गौरव बढ़ाया है।
फाउंडेशन का कहना है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले लोगों को सम्मानित करना और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी छह प्रमुख श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। पहली श्रेणी में विरासत संरक्षण, वास्तुकला और पर्यावरण संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। दूसरी श्रेणी संस्थागत विकास, प्रशासनिक सेवाओं तथा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निर्धारित है।

इसके अतिरिक्त, शिक्षा और संबद्ध विषयों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, शोधकर्ताओं और संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन ने चौथी श्रेणी बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए रखी है, जिसमें समाज में साहसिक और प्रेरणादायक भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। पाँचवीं श्रेणी महिला सशक्तिकरण तथा महिला एवं बाल कल्याण में उत्कृष्ट उपलब्धियों को समर्पित है, जबकि छठी श्रेणी खेलकूद में विशेष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए निर्धारित है।
फाउंडेशन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समाजहित में कार्यरत योग्य व्यक्तियों के नाम आगे लाएँ। यदि कोई पात्र व्यक्ति स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो वह भी सीधे तौर पर नामांकन भेज सकता है।
नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। नामांकन फॉर्म प्राप्त करने एवं अधिक जानकारी के लिए 95300-12001, 96102-71229 [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।