सिरमौर के मतदान केंद्रों की अस्थायी सूची जारी, आपत्ति एवं सुझाव 13 अगस्त तक करें दर्ज

नाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिला के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र जिसमें 55-पच्छाद (अ0जा0), 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी (अ0जा0), 58-पांवटा साहिब तथा 59- शिलाई जो कि 4-शिमला (अ0जा0), संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की प्रारुप सूचियां तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की प्रारुप सूचियां जनसाधारण के निरीक्षण के लिए 07 अगस्त से 13 अगस्त, 2025 तक उपायुक्त कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी पच्छाद के सराहां कार्यालय, नाहन, संगडाह, पांवटा साहिब व शिलाई तथा जिला की सभी तहसीलों/उप-तहसीलों में उपलब्ध रहेगी।

सिरमौर के मतदान केंद्रों की अस्थायी सूची

उन्होंने बताया कि यदि जन साधारण को इन प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव हो तो वह 13 अगस्त, 2025 तक अपने सुझाव व आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी को प्रस्तुत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जनसाधारण से प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों का निपटारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 18 अगस्त, 2025 तक किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।