सिरमौर के युवा ऑलराउंडर अक्षय शर्मा का प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला के गाटू नव्वी गांव (पांवटा साहिब) के युवा क्रिकेटर अक्षय शर्मा का प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी सीज़न 2025-2026 के लिए चयन हुआ है। आठ साल से क्रिकेट खेल रहे अक्षय ने लगातार दो सीज़नों में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

अक्षय वर्तमान में दिल्ली क्रिकेट हब में कोच हरीश डागर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बचपन से क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले अक्षय का रोल मॉडल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं।

कूच बिहार ट्रॉफी

अक्षय ने Mens U19 Inter District Season 2024-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 272 रन बनाए थे और बल्लेबाज़ी में ओवरऑल नंबर 9 पर रहे थे। लगातार बढ़ते प्रदर्शन ने उन्हें जिला स्तर पर एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया।

वहीं Mens Days U19 Inter District Season 2025-2026 में अक्षय ने अपने खेल को एक नए स्तर पर पहुँचाया। उन्होंने 8 पारियों में 349 रन बनाकर बल्लेबाज़ी में ओवरऑल नंबर 6 स्थान हासिल किया। सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी में भी अक्षय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 मैचों में 17 विकेट लेकर गेंदबाज़ी में ओवरऑल नंबर 8 स्थान प्राप्त किया।

अक्षय के इन शानदार प्रदर्शन के दम पर सिरमौर की टीम इस वर्ष U-19 डेज़ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुँची, जिसने जिले के क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि जोड़ी।

अक्षय के पिता गुरुग्राम में निजी नौकरी करते हैं जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। बेटे की सफलता पर पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

SDCA के सचिव राजेंद्र बब्बी और अध्यक्ष अत्तर सिंह नेगी ने अक्षय को चयन पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिमाचल प्रदेश टीम कूच बिहार ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 16 नवम्बर को HPCA स्टेडियम बिलासपुर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। अक्षय पर पूरे सिरमौर को भरोसा है कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।