सिरमौर के युवाओं के लिए बड़ी खबर: 12वीं से MBA पास के लिए नौकरी का मौका

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला में रोजगार कार्यालय के माध्यम से वर्मा ज्वेलरस, सोलन द्वारा प्रोडक्शन सेल्स एंड मार्केटिंग में बीटीएल एग्जीक्यूटिव के 10 पद, फिल्ड़ एग्जीक्यूटिव के 10, सेल्स एक्सपर्ट के 10 तथा क्सटमर्स रिलेशनशिप मेनेजमैंट (सीआरएम) के 2 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कैम्पस इंटरव्यू 29 और 30 दिसंबर, 2025 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में तथा 01 और 2 जनवरी, 2026 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएशन और एमबीए है।

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में रिज्यूम, शैक्षणिक दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रातः 10ः30 बजे कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0 7018230029, 98577 77747 पर भी संपर्क कर सकते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।