नाहन : सिरमौर जिले के पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र में सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने एक नशा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से लगभग 4.720 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ राहुल (नौहराधार तहसील, गांव भुजोंड के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला बिलासपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो चुका है। वर्तमान में वह ज़मानत पर बाहर था, लेकिन फिर से नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है है।

SIU टीम ने डुंगाघाट रेन शेल्टर (NH-907A) के पास आरोपी के पिट्ठू बैग से 04 किलो 720 ग्राम चरस बरामद की। इसके अलावा, आरोपी के पास से 19,700 रुपये नकद भी बरामद किए गए, जो मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित होने की आशंका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पच्छाद थाना के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।