सिरमौर: परिवहन टीम ने सुबह 5 बजे टिप्पर माफिया की नींद उड़ाई, ठोका 9 लाख का जुर्माना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर में ओवरलोडिंग और परिवहन नियमों के अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सोना चंदेल के दिशा निर्देशों पर विभाग ने एक व्यापक ‘मिशन सुरक्षा’ अभियान चलाया। 19 और 20 नवंबर 2025 की तड़के सुबह नाहन–काला आम्ब और नाहन–पांवटा साहिब जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह कार्रवाई आम तौर पर यातायात शुरू होने से पहले, सुबह 5:20 बजे से शुरू हुई, जिसका उद्देश्य भारी वाहनों द्वारा अंधेरे और तड़के का फायदा उठाकर किए जाने वाले उल्लंघनों को पकड़ना था। विभाग की संयुक्त टीम ने अलग-अलग चेक प्वाइंट्स पर भारी वाहनों की गहन जांच की।

परिवहन टीम

चेकिंग के दौरान कई टिपर और भारी वाहनों में सरकारी नियमों का उल्लंघन पाया गया। खासतौर पर बजरी, रेत आदि ढोने वाले कुछ टिपर “एक्सल लिफ्टिंग” करते मिले, जो न केवल भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के नियमों के खिलाफ है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी बनता है। टीम ने ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में करीब 9 लाख रुपये के चालान जारी किए।

इस अभियान में RTO सोना चंदेल के साथ ARTO राकेश वर्मा, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र तथा अजय तंवर शामिल रहे। टीम ने नाहन, काला आम्ब और पांवटा साहिब मार्गों पर भारी यातायात को देखते हुए बारीकी से निरीक्षण किया।

RTO सोना चंदेल ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे नियमित अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा व परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।