सिरमौर: नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई, घर से 59 लाख नकद और कुल 1.34 करोड़ की संपत्ति जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, जिला सिरमौर पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अपना विशेष अभियान तेज कर दिया है। यह कार्रवाई अब केवल अपराधियों की धर-पकड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि अवैध कारोबार से अर्जित उनकी आर्थिक जड़ों पर भी सीधी चोट कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया, अब तक कुल छह मामलों में अपराधियों की ₹4 करोड़ 43 लाख 31 हजार 551 रुपये (₹4,43,31,551.53) की नकदी और अवैध संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से सीज/फ्रीज करने की मंजूरी प्राप्त करने में बड़ी सफलता मिली है।

पावंटा साहिब के तस्कर संजय कुमार पर सबसे बड़ी कार्रवाई
इस अभियान के तहत सबसे बड़ी कार्रवाई पावंटा साहिब के कुख्यात तस्कर संजय कुमार उर्फ संजू पर की गई है। संजय कुमार, जिसके पास से 2017 में 40.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी और जो बार-बार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त पाया गया था, उसे पहले PIT ND&PS Act के तहत जेल भेजा गया था।

डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में गठित वित्तीय जांच (FI) टीम ने गहन जांच के बाद ND&PS अधिनियम के तहत उसकी ₹1,34,79,508.37 रुपये की आपराधिक संपत्ति को अंतिम रूप से जब्त करने की पुष्टि की।

डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में गठित वित्तीय जांच (FI) टीम ने गहन जांच की, तो पता चला कि संजय कुमार ने नशे के धंधे से करोड़ों की संपत्ति जमा की थी। ND&PS अधिनियम के तहत उसकी अवैध संपत्ति जब्त करने की गयी है। जब्त की गई संपत्तियों में सबसे बड़ी राशि उसके घर से बरामद ₹59 लाख 10 हजार से अधिक की नकद राशि है। इसके अतिरिक्त, उसके बैंक ऑफ बड़ौदा (पाँवटा साहिब) और एसबीआई (पाँवटा साहिब) के खातों में जमा राशि (क्रमशः ₹21,244.94 और ₹41,778.00) को भी सीज किया गया है। उसकी पत्नी पूनम का एक्सिस बैंक (पाँवटा साहिब) में जमा ₹26,245.43 भी जब्त किया गया है।

जब्त की गई अन्य संपत्तियां:

नकदी और बैंक बैलेंस के अलावा, दो महंगे वाहन (Hyundai Venue और Bol Maxx Pickup), एक Honda Activa, और उसकी पत्नी के नाम पर देवीनगर में स्थित मकान (जिसमें ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर अवैध निर्माण हुआ था) और प्लॉट/जमीन के दो हिस्से भी जब्त किए गए हैं।

₹3 करोड़ से अधिक की अन्य संपत्ति भी जब्त
संजय कुमार के अलावा, सिरमौर पुलिस ने पाँच अन्य अलग-अलग मामलों में भी वित्तीय अन्वेषण (Financial Investigation) के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इन मामलों में अपराधियों की कुल ₹3.08 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियों को सीज/फ्रीज किया जा चुका है, जिसमें व्यक्तिगत रूप से ₹95 लाख, ₹70.70 लाख, ₹54 लाख, ₹52.72 लाख और ₹35.99 लाख की नकदी/संपत्ति शामिल है।

असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी
सिरमौर पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ पर सीधे प्रहार के रूप में देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमारी लड़ाई अब सिर्फ तस्करों के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन वित्तीय लाभों के खिलाफ भी है जो इस अवैध व्यापार को बढ़ावा देते हैं।”

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशीली दवाओं से संबंधित कोई भी विश्वसनीय सूचना साझा करके इस अभियान में सहयोग जारी रखें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।