सिरमौर ने 5-सेट थ्रिलर में मंडी को हराकर जीता स्टेट मास्टर्स गेम्स वॉलीबॉल गोल्ड

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 14वें स्टेट मास्टर्स गेम्स 2025-26 में सिरमौर जिले की वॉलीबॉल टीम ने ज़बरदस्त जुझारूपन का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम कर लिया। हमीरपुर में आयोजित फाइनल मुकाबले में सिरमौर ने मंडी की मजबूत टीम को पाँच सेटों के कड़े संघर्ष में पराजित किया।

फाइनल मैच का रोमांच चरम पर था। मुकाबले की शुरुआत में मंडी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 22-25 से अपने नाम किया। दूसरा सेट भी मंडी ने 35-33 के करीबी अंतर से जीत लिया और 0-2 की बढ़त बना ली। लग रहा था कि मंडी आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन सिरमौर के अनुभवी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी।

0-2 से पिछड़ने के बाद, सिरमौर के अनुभवी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी रणनीति और मनोबल को मज़बूत किया। ज्ञान छींटा, बलदेव राणा, भरत सिंह चौहान, चंदरपाल ठाकुर, प्रकाश राणा और यशपाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने न सिर्फ तीसरा सेट जीता (25-19), बल्कि चौथे सेट (27-25) और निर्णायक पांचवें सेट (17-15) में भी ड्यूस के बाद जीत हासिल की। इस तरह सिरमौर ने पिछड़ने के बाद 3-2 से मंडी को हराकर वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ 8 नवंबर को हुआ था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सुनील शर्मा (बिट्टू) ने किया था। आज आयोजित समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

सिरमौर टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर जिला के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।