नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस लाइन, नाहन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के नौवें दिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 1200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 834 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कड़ी परीक्षा और शारीरिक मानकों के कारण सिर्फ 179 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर सके, जबकि 654 उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पिछड़ गए।
यह भर्ती 11 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक पुलिस लाइन, नाहन में जारी है, जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रवीणता और शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक, आईपीएस अंजुम आर्य की अध्यक्षता में चल रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 15 से 20 फरवरी के बीच पुरुष आरक्षी पद हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि कल आखिरी दिन तक कितने अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की इस चुनौती को पार कर अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं।