सिरमौर पुलिस भर्ती: 9वें दिन 179 युवाओं ने मारी बाजी, 834 ने आजमाई किस्मत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस लाइन, नाहन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के नौवें दिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 1200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 834 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कड़ी परीक्षा और शारीरिक मानकों के कारण सिर्फ 179 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर सके, जबकि 654 उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पिछड़ गए।

यह भर्ती 11 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक पुलिस लाइन, नाहन में जारी है, जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रवीणता और शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक, आईपीएस अंजुम आर्य की अध्यक्षता में चल रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 15 से 20 फरवरी के बीच पुरुष आरक्षी पद हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि कल आखिरी दिन तक कितने अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की इस चुनौती को पार कर अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।