नाहन : जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सभी स्कूलों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने बताया कि डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक के निर्देशों के अनुरूप यह एडवाइजरी तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
एडवाइजरी में विद्यालय प्रबंधन को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि ठंड के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाने, स्कूल यूनिफॉर्म के नीचे थर्मल पहनने, टोपी-मफलर व दस्तानों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाकर ही स्कूल भेजें।

पोषण के संबंध में बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाला भोजन देने की सलाह दी गई है। गुड़, ड्राई फ्रूट्स, हरी सब्जियां, गर्म सूप और हल्दी वाला दूध सर्दियों में लाभकारी बताए गए हैं। इसके अलावा विटामिन-सी युक्त फल, शहद और अदरक के सेवन पर भी जोर दिया गया है।
विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त स्वेटर या टोपी रखने, गर्म पानी की व्यवस्था करने तथा कोहरे की स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और आपातकालीन योजना को दुरुस्त रखने को कहा गया है।
उपनिदेशक ने स्पष्ट किया कि थोड़ी सी सावधानी से सर्दियों में बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है और उनका स्वास्थ्य बेहतर रखा जा सकता है।